कई सफल स्टार्टअप्स को लीड कर रहे हैं कॉलेज ड्रॉपआउट -विवेकानंद सिंह हम अच्छी तरह से जानते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. जीवन में हम सभी सफल होने के लिए कई तरह डिग्रियां हासिल करने में लगे रहते हैं, लेकिन जब डिफरेंट फिल्ड में सफल लोगों की कहानियों से हम गुजरते हैं, तो पाते हैं कि उनमें से अच्छी-खासी संख्या में कॉलेज ड्रॉपआउट या कॉलेज तक नहीं पहुंच पानेवाले छात्र शामिल हैं. आखिर सफलता और कॉलेज छोड़ने का यह क्या कनेक्शन है? साथ ही इन ड्रॉप आउट्स की कहानी उन लोगों के लिए भी प्रेरणादायी, जो अच्छे कॉलेज में दाखिला न पाने, परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाने की वजह से दुखी हैं. पढ़िए रिपोर्ट. ---------- आप रोज नये-नये स्टार्टअप्स के सफल होने की कहानियां पढ़ते होंगे. अगर आप उन पर ध्यान देंगे तो पायेंगे कि सफल होनेवाले कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ कर अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला लिया. कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने कॉलेज का मुंह तक नहीं देखा. आगे चल कर वे अपने फैसले में न सिर्फ सफल हुए, बल्कि दुनिया के लिए एक उदाहरण बन कर उभरे. आश्चर्य की बा...